एसपी हिमांशु वर्मा ने अपराध समीक्षा के दौरान दी सख्त हिदायत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने नशे के खिलाफ कठोर मुहिम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित वाहनों की चेकिंग कर बिना नम्बर व बगैर कागजात चल रहे वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी थाने या चौकी क्षेत्र अंतर्गत नशे व ओवर स्पीड के कारण दुर्घटनाएं घटित होती है, तो क्षेत्र के प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कहा कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी चौकी व थाना प्रभारी नियमित चैकिंग अभियान चलाये। जिसकी नियमित रिपोर्टिग भी करें। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके वाहनों को सीज करें। स्कूल बसों की भी नियमित चैकिंग करते हुए। ओवर लोडिंग को तत्काल रोकें। निजी वाहनों पर स्कूली बच्चे ले जाने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखें और यदि वह क्षमता से अधिक सवारियां ढोती पाई जाती हैं, तो उन पर कार्यवाही करें।
उपलब्धि : शिक्षक मोहन जोशी ने जनपद का बढ़ाया गौरवान्वित
पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि जनपद में स्मेक, चरस, व अवैध शराब के खिलाफ अभियान को तेज करने के निर्देश देते हुए विद्यालयो के समीप नियमित पुलिस गश्ती बढाने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर उसमें पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग भी ले। इस अवसर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज राणा, अंकित कण्डारी, आर एस परिहार, कोतवाल खष्टी बिष्ट, प्रताप नगरकोटी, कैलाश बिष्ट, संजय बृजवाल, खुशबन्त सिंह, शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय,प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेंटवाल, मीना रावत आदि मौजूद थे।