बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है। अपराधों की रोकथाम करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए।
शुक्रवार को आयोजित अपराध गोष्ठी में एसपी ने सर्किल आफिसर, थाना, चौकी, पुलिस लाइन, एलआइयू, फायर सर्विस के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मेलन भी आयोजित किया। जिसमें समस्याएं सुनी गई और उनके निस्तारण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं, अभियोगों, शिकायती प्रार्थना पत्रों, समन, वारंटों का समय से निरस्तारण करने को कहा। अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक और सत्यापन की कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान एसओ मदन लाल के अलावा सभी थाने, चौकियों के अधिकारी आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात पुलिस आरक्षी की हार्ट अटैक से मौत