बागेश्वर। बीते अक्टूबर माह में हुई अतिवृष्टि से हरीश राम का मकान ध्वस्त हो गया था। वह टैंट में पत्नी और दो बच्चों के साथ दिन काट रहा है। बुधवार को रेडक्रास सोसायटी की टीम गांव पहुंची। उन्होंने हरीश को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। टीम ने राशन किट, तिरपाल, बाल्टी, कंबल, बर्तन सेट आदि उसे प्रदान किए।
ग्राम प्रधान किरन देवी ने कहा कि आपदा मद से अभी तक पीड़ित को सहायता नहीं मिल सकी है। उसे मकान की दरकार है। ठंड शुरू हो गई है और उसका परिवार टैंट में नहीं रह सकता है। उसे पड़ोसी के घर पर शिफ्ट किया जाएगा और टैंट में वह भोजन आदि बनाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को शीघ्र बेघर हुए परिवार के लिए मकान स्वीकृत करना होगा। इस दौरान संजय साह जगाती, हरीश सोनी, अलोक पांडे, दीपक पाठक, जगदीश उपाध्याय, कैन्हया वर्मा आदि मौजूद थे।
यूएस नगर : यहां रेलवे लाइन के किनारे कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप, शिनाख्त के प्रयास जारी