बागेश्वर न्यूज : कोरोना पाजिटिव मरीजों की खबर ने बदल कर रख दी बागेश्वर की फिजां, दोनों मरीज हल्द्वानी भेजे गए

बागेश्वर। अब तक कोरोना के खतरे से महफूज चल रहे बागेश्वर जिले में दो कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद रातों रात फिजां बदल गई है।…




बागेश्वर। अब तक कोरोना के खतरे से महफूज चल रहे बागेश्वर जिले में दो कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद रातों रात फिजां बदल गई है। कल तक सुबह से ही गुलजार हो जाने वाले बाजार आज बिल्कुल सुनसान दिखाई पड़े। बैंकों, चिकित्सालयों और एटीम के बाहर लगने वाली लाइनें आज गायब थीं। इस बीच कल पाजिटिव पाए गए दोनों मरीजों को कोविड स्पेशल हास्पिटल, हल्द्वानी एसटीएच के लिए रवाना कर दिया गया। इसमें से एक बागेश्वर नगर का और दूसरा गरुड़ क्षेत्र का निवासी है।

हम आपको बता दें कि कल तक बागेश्वर में कोरोना का कोई खौफ नहीं दिखाई पड़ रहा था। बतौर सावधानी लेाग मास्क पहन कर काम चला रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का विचार यहां ज्यादा काम नहीं कर रहा था। लोग अपने रोजमर्रा के सारे काम निपटा रहे थे। बैंक एटीएमों में लम्बी लाइने, बाजार में चहल पहल, सरकारी ऑफिसों में भी लोग अपने कामों के लिए जा रहे थे और अस्पताल में भी भीड़ लगी हुई थी।


इसे लोगों की समझदारी कहें या कोरोना क खौफ कि आज पूरा शहर सूना हो गया। जिनका बहुत जरूरी काम था वे ही घरों से बाहर निकले। बाकी लोग घरों में ही रहे। सरकारी ऑफिस में ज्यादातर लोग अपनी जगह पर बैठे काम निपटाते हुए या फिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते दिखे। विकास भवन में भी अनावश्यक रूप से आने में मनाही थी।

जो लोग आ भी रहे थे उन्हे अपनी एप्लीकेशन ड्राप बॉक्स में डालने के लिए कहा जा रहा था। जिसे सम्बंधित विभाग दूसरे दिन उनसे फोन से सम्पर्क कर उनकी समस्या का समाधान करेगा। पिछले दिनों की अपेक्षा आज रोड में गाड़ियां भी कम चल रही थी।

इस बीच कोरोना पाजिटिव आए दोनों लोगों को आज विशेष व्यवस्था के साथ कोविड स्पेशल हास्पिटल, हल्द्वानी एसटीएच के लिए रवाना कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *