बागेश्वर । कल रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो कर रह गया है । पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से सरयू नदी उफान में आ गई , जिस पर प्रशासन रात को ही सतर्क हो गया । नायब तहसीलदार बहादुर बहादुर सिंह मटियानी पुलिस बल के साथ रात को ही सरयू नदी तट पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से सतर्क होने की अपील की। इधर तेज बरसात से कपकोट के कई गांवों के पैदल मार्ग ध्वस्त होने के समाचार हैं। साथ ही पेयजल लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है । जनपद में अभी भी मूसलाधार बरसात जारी है तथा गोमती वह सरयू नदी उफान पर है।
भॅयू गडेरा मोटर मार्ग पर भारी वारिश व भूस्खलन से मार्ग बन्द हो गया है। यहां प्रेम सिंह के मकान के छत पर पेड़ आ गिरा। हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ।कल साम छः बजे से शुरू हुई डुग नकुरी गांव में मूसलाधार बारिश से रात के नौ बजे के आसपास किरेई गांव के किशन राम पुत्र दीवान राम सब्गडा तोक निवासी के मकान की दीवार ढह गई है। गनीमत रही कि उस समय उनका परिवार एक मंजिले किचन में खाना खा रहा था। इससे जानी नुकसान बच गया।
नाकुरी पट्टी के ग्राम प्रधान कल शाम की बारिश में बाल बाल बच गये।क्षेत्र की आपदा की समस्याओं के लेकर खण्ड विकास अधिकारी कपकोट से मिलकर वापसी मे उडियार गधेरे के पास ग्राम प्रधान रीमा क्वीटी नरेन्द्र कोहली , ग्राम प्रधान वडयूरा कुंदन भारती व रोजगार सेवक सहित चार भूस्खलन की चपेट में आ गये। वे अब सुरक्षित हैं। दुग नाकुरी उडियार के पास भारी बारिश से कलमट टूटने से रोड ध्वस्त हो गया। यहां कई वाहन फंसे हुये हैं। पूर्व विधायक ललित फर्स्वान प्रशाशन से तुरंत राहत व बचाव दस्ता भेजने और मार्ग खुलवाने की अपील की है।