BageshwarBreaking NewsCrimeNainitalUttarakhand

बागेश्वर ब्रेकिंग: हल्द्वानी गौलापार के ट्रक चालक ने किया झिरौली में नाबालिग से रेप, गिरफ्तार

बागेश्वर। यहां के झिरौली थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुराचार के आरोपी हल्द्वानी के गौलपार निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कार लिया। पुलिस के अनुसार 25 जून की रात्रि में थानाध्यक्ष झिरौली अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति-व्यवस्था ड्यूटी/ चैकिंग कर रहे थे, तो मैगनेसाइट फैक्ट्री, काफलीगैर के पास एक लड़की ट्रक से उतरकर कर पुलिस की गाड़ी की ओर दौड़ते हुए आयी और थानाध्यक्ष झिरौली को बताया कि मेरे मामा के मोबाइल फोन में ट्रक ड्राइवर कमल रूबाली द्वारा फोन कर बताया कि मैं तुम्हारे घर के नीचे ट्रक लेकर खड़ा हूं, मेरे लिए खाना बनाकर ले आओ, उक्त ट्रक ड्राइवर को मैं व मामा का परिवार पहले से जानते थे। जिसके लिए कुछ समय पश्चात मैं खाना बनाकर ले गयी तो इस दौरान कमल रूबाली द्वारा जबरन मेरे साथ दुराचार किया गया। घटना के सम्बन्ध में नाबालिगा के मामा को मौके पर बुलाया गया तथा उनको घटना की जानकारी दी गयी। इस पर थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा ट्रक की चैकिंग की गयी तो उसमें तीन लोग मौजूद मिले जिनमें से दो व्यक्ति ट्रक के पीछे सोये हुए थे तथा एक व्यक्ति ट्रक के आगे केविन में था। घटना के सम्बन्ध में पिड़िता द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक में मौजूद तीनों व्यक्तियों को थाने पर लाया गया व उनसे पूछताछ की गयी, इस दौरान पीड़िता द्वारा बताया गया कि कमल चन्द्र रूबाली पुत्र चन्द्रशेखर रूबाली निवासी- ग्राम- लछमपुर, गौलापार, थाना- काठगोदाम, जिला- नैनीताल द्वारा मेरे साथ जबरन दुराचार किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में आज थानाध्यक्ष झिरौली मदन लाल द्वारा पीड़िता के लिखित तहरीर के आधार पर थाने में धारा- 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष झिरौली मदन लाल, सिपाही देवेश पांडेय व राजेन्द्र बिष्ट शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती