HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: कंट्रीवाइड ​पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या को भावभीनी विदाई

बागेश्वर: कंट्रीवाइड ​पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या को भावभीनी विदाई

👉 शिक्षा की अलख जगाने में डा. आशा तिवारी का खासा नाम
👉 अब अन्य विद्यालय में देंगी योगदान, सम्मानित किया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पब्लिक स्कूल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आशा तिवारी को उनके अन्यत्र विद्यालय जाने पर भावभीनी विदाई दी गयी।

आनंदी एकेडमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओ ने कहा कि डॉ. आशा तिवारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद से वर्ष 2000 में जनपद में सीबीएसई का महर्षि के बाद दूसरा विद्यालय कंट्री वाइड की स्थापना हुई। तब से लगातार उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जिले को ऊँचाई तक पहुँचाया।उनके पढ़ाये बच्चे डॉक्टर, आर्मी आफीसर, इंजीनियर, सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे है, लेकिन वर्तमान में डॉ तिवारी पीलीभीत के विद्यालय में योगदान दिए जाने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर उन्हें शाल ओढ़ाकरकर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट घनानंद जोशी, प्रबंधक आनंदी एकेडमी मनमोहन भाकुनी, प्रधानाचार्य महर्षि रेखा धामी, दुर्गा असवाल, हरीश पांडेय, जगदीश पाठक, गौरव पन्त, उमेश जोशी, दीपक पाठक, प्रशांत पाण्डे, चन्दन परिहार, दीवान सिंह खेतवाल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गौरव पन्त ने किया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments