BageshwarUttarakhand
बागेश्वर : अस्पताल के चारों ओर हो रहा अतिक्रमण, पालिका मौन
बागेश्वर। कोरोना का लाभ यहां अतिक्रमणकारी उठा रहे हैं। पिछले तीन माह में ही लगभग एक दर्जन लोगों ने अस्पताल परिसर के सड़क की छोर में अतिक्रमण करके दुकानें जमा दी हैं। इनमें कई अतिक्रमणकारी तो बाहरी इलाकों के प्रतीत होते हैं। पालिका व तहसील प्रशासन समेत जिला चिकित्सालय प्रशासन भी इस ओर आंखे मूंदा हुआ है। इस अतिक्रमण से जिला चिकित्सालय में आने वाले एंबुलेंस व यातायात व्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है। बता दें कि चिकित्सालय के सामने के छोर में पूर्व से अतिक्रमण किया गया जिसे हटाने के लिए कई बार पालिका ने प्रयास किए परंतु लोगों के रोजगार पर संकट आने की बात कहकर टाल दिया जाता है। यदि समय पर इन अतिक्रमणकारियों को हटाया नहीं गया तो आने वाले समय में चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व एंबुलेंस आदि को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।