बागेश्वर। अगर आप टैक्सी,मैक्सी,बस,ट्रक आदि के चालक या परिचालक हैं, तो सरकार की वन टाइम आर्थिक सहायता का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ जिले भर के 2700 चालक व परिचालक उठा सकेंगे। जिसमें 27,59,000 रुपये आवंटित होंगे। सहायक सम्भागीय अधिकारी निखिल शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर व्यवसायिक वाहनों के चालक-परिचालकों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। सरकार ने एक हजार रुपये की वन -टाईम आर्थिक सहायता योजना शुरु की है। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं। बस आप अपने फोन से या साइबर कैफे जाकर greencard.uk.in साइट खोले और इसमें लाइसेंस,वाहन संबंधी कागजात,बैंक डिटेल का विवरण भरें। सत्यापन के बाद रुपये सीधे आप के खाते में पहुंचेंगे।
ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now