HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की माताजी का निधन,...

बागेश्वर : जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की माताजी का निधन, कार्मिको और पत्रकारों ने किया शोक व्यक्त

बागेश्वर। बागेश्वर के जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की पूज्य माताजी गेंदी देवी (74 ) शुक्रवार की रात्रि आकस्मिक निधन हो गया हैं, उनके निधन पर सूचना विभाग के कार्मिको सहित पत्रकारों ने सूचना विभाग में शोक सभा आयोजित कर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की र्इश्वर से प्रार्थना की है। जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की माताजी के आकस्मिक निधन पर पत्रकार घनश्याम जोशी, अकालिका रावल, देवेन्द्र पांडे, चन्दन परिहार, दीपक पाठक, योगेश नगरकोटी, सुष्मिता थापा, सुरेश पांडे, अशोक लोहनी, हरीश नगरकोटी, हिमांशु गढिया, केशव भट्ट, संतोष फुलारा, जगदीश उपाध्याय, महीप पांडे, सुन्दर सुरकाली, उमेश मेहता, शंकर पांडे, लता प्रसाद, गोविन्द मेहता, सहित सूचना विभाग के कार्मिक दीप चन्द्र भट्ट, सुनील कुमार, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र ने भी शोक व्यक्त किया है।

इधर जिलाधिकारी विनीत कुमार पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, एडीएम सीएस इमलाल, सीडीओ डीडी पंत, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी, डीडीओ के एन तिवारी, सीवीओ डॉ. उदय शंकर सहित विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments