BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : व्यापार मंडल ने फूंका चीन का पुतला
बागेश्वर। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी के नेतृत्व ने चीनी सेना द्वारा भारतीय जवानों की हत्या करने के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया है। व्यापारियों ने ऐतिहासिक गाँधी चबूतरे में चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए चाइना का पुतला दहन किया। साथ ही चाइनीज सामान को नष्ट कर गुस्से का इजहार किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने कहा कि कि चाइनीज सामान का पूर्ण रुप से बहिष्कार करना आवश्यक हैं। वरिष्ठ व्यवसाई देवकीनंदन जोशी ने कहा कि चीन की हरकत कायरतापूर्ण है। सरकार को अविलम्ब इस कायराना हरकत का बदला लेना चाहिए। इस दौरान मोहन बृजवासी, भारत भूषण कक्कड़, जीत सिंह नेगी, कैलाश खोलिया, गुड्डू स्वामी, मुकेश नेगी, डॉ जुनैद सिद्दकी, हीरा मिश्रा, गणेश पांडेय, भैरव दत्त काण्डपाल, अमित खोलिया, राजू पाठक व त्रिलोक भाकुनी आदि मौजूद थे।