बागेश्वर ब्रेकिंग : आठ नए केसों के साथ 680 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा, बीस लोग लौटे घर

बागेश्वर। जनपद में आज कोरोना के आठ मरीज सामने आए हैं। जबकि बीस लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है।मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर…

नैनीताल : वकील के कोरोना पॉजिटिव आने पर हड़कंप, कोर्ट में सुनवाई टली



बागेश्वर। जनपद में आज कोरोना के आठ मरीज सामने आए हैं। जबकि बीस लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बीडी जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 431 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 20033 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 680 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 602 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 75 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं तथा 3 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 8 नए केस आए हैं तथा 20 मरीज को आज डिस्चार्ज किया गया।

आपको या आपके मित्रों को हमारी खबरें उनके मोबाइल पर नहीं मिल रही हैं तो कृपया नीचे दिए गए लिंक को उनसे साझा कर क्लिक करने को कहें


https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *