Tuesday, April 15, 2025
HomeUncategorizedबागेश्वर के दूरस्थ गांव मे पहुंची पोषण की रंगोली

बागेश्वर के दूरस्थ गांव मे पहुंची पोषण की रंगोली

बागेश्वर। कपकोट परियोजना के दूरस्थ ग्राम उद्यमस्थल में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2020 के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनीमिया से बचाव, लक्षण एवं निदान की जानकारी प्रदान की गयी तथा पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूम में आयोजित करने की अपील की गयी तथा हर घर पोषण त्योहार मनाने की अपील करते आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गड़िया ने कहा कि बाल विकास विभाग चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को गांव के अन्तिम छोर में स्थित लोगों तक पहुंचाने हेतु सभी को प्रयास करने चाहिए।कहा कि कुपोषण को दूर भगाने में स्वस्थ जीवन शैली, उचित पोषाहार तथा शारीरिक गतिविधि जरूरी है, कोई भी व्यक्ति कुपोषण का शिकार न हो इसलिए सभी विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने हेतु बढ़-चढ़कर भागीदारी करने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि रीमा क्षेत्र में चिन्हित 4 कुपोषित बच्चों को वे हर माह अपने स्तर से पोषाहार सामग्री वितरित करेंगे। कार्यक्रम में सुपरवाईजर सोनू आर्या, जिला कार्यक्रम समन्वयक पीएमवीवाई सुरेन्द्र कुमार सहित आँगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्रियों तथा स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments