बीबीएन ब्रेकिंग : बद्दी पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक दबोचे
नालागढ़। जिला पुलिस बद्दी ने दो लोगों से 20 ग्राम हेरोइन पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की, पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक हेरोइन की खेप लेकर बद्दी में आ रहे हैं। पुलिस ने जाल बिछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया। उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक हेरोइन की खेप लेकर बद्दी में आ रहे हैं। तो पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।