विश्वास नहीं होता ! यहां हाल में जन्मे बच्चे के पेट में मिला शिशु भ्रूण, डॉक्टर भी हैरान

सीएनई रिपोर्टर कभी—कभी प्रकृति भी कुछ ऐसा खेल जाती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने…




सीएनई रिपोर्टर

कभी—कभी प्रकृति भी कुछ ऐसा खेल जाती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जहां महज 40 रोज पहले जन्म लेने वाले शिशु के पेट में एक बच्चा पलते पाया गया।


दरअसल, चौंकाने वाला यह मामला बिहार के मोतिहारी का है। इस बात में विश्वास कर पाना मेडिकल साइंस में कतई सम्भव नहीं है कि कोई शिशु जन्म ले और महज चालीस रोज बाद ही उसके पेट में एक अन्य शिशु पलना शुरू हो जाये। हुआ यूं कि यहां एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ थे अतएव उन्हें अस्पाल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन 40 रोज बाद शिशु का पेट फूलता दिखाई दिया और उसे दिक्कत महसूस हो रही थी। यह देख परिजन उसको मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर में ले गये।

डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि बच्चे का पेट फूला हुआ है और पेशाब भी रुक गई है। जिसके बाद जांच शुरू हुई। रहमानिया मेडिकल सेंटर के डॉक्टर तबरेज अजीज ने शिशु के परिजनों को कुछ आवश्यक जांच कराने के लिए कहा। इसी बीच सीटी स्कैन और अन्य जांच रिपोर्ट सामने आ गई। जिसे देखकर डॉक्टरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पाया गया कि बच्चे के पेट में भी एक बच्चा पल रहा है।

डॉ. ओमर तबरेज ने बताया कि चिकित्सीय भाषा में इसे fits in fitu यानी बच्चे के पेट में बच्चा के नाम से जाना जाता है। यह अपनी तरह का rare case है, जो 5 लाख में से किसी एक में पाया जाता है। जिसके बाद चिकित्सकों ने बच्चे की सर्जरी की और उसके पेट में पल रहे भ्रूण को बाहर निकाल लिया। अब यह शिशु पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *