बद्दी (सोलन)। इंटक प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित ने विस चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बरोटीवाला पंचायत के बुरांवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने वर्ष 2022 में चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है। इस मौके पर राकेश धीमान को इंटक का प्रदेश महासचिव भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति से प्रदेश इंटक और मजबूत होगी।
इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित ने इंटक एक मजदूर का संगठन है। मजदूरों के सामने जो भी समस्याएं उन्हें दूर करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने दून से ही आने वाले विस चुनाव में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसका बुरांवाला में हुई बैठक में लोगों ने हाथ उठा कर उनका समर्थन किया तथा 2022 में साथ देने की बात कही। बबलू पंडित ने कहा कि इससे सूरजपुर पंचायत में भी उनकी बैठक हुई है। जिसमें उन्हें पूरा आश्वासन मिला है। दून के पहाड़ी क्षेत्र साई, सौड़ी, बुआसनी, कंडोल, पट्टा नाली, नंदपुर, मानपुरा, मलपुर आदि पंचायतों में डोर डोर टू लोगों से मिलना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा हर जिस भी पंचायत में वह गए है वहां लोगों ने उनका समर्थन का आश्वासन दिया है। लोग बदलाव चाहते है। पुरानी घिसी पिटी राजनीति से दुखी हो गए है। दून एक युवा चेहरा चाहता है, जो लोगों की समस्याएं पूरा करने के लिए सरकार से काम करा सके। इससे पूर्व बबलू पंडित का बुरांवाला में भव्य स्वागत हुआ। जिसमें पंचायत के सदस्य रिंकू, मनु, बंता सिंह, सोनी, विशाल, दर्शन, राज कुमार, परशु राम, दिनेश, केशव, पारस, सीता राम, अरूण, सुमन, गगन, कमल, संजय कुमार, विजय कुमार व जग्गा शामिल रहे। इस मौके पर बबलू पंडित राज्य उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला महासचिव जितेंद्र, बीबीएन के अध्यक्ष देवराज शर्मा, उपाध्यक्ष अभय सोनी, महासचिव महेंंद्र, यूथ इंटक बीबीएन की उपाध्यक्ष निर्मल सहगल, राजन ठाकुर उपस्थित रहे।
बद्दी ब्रेकिंग : दून से विस चुनाव लड़ेंगे इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित, राकेश धीमान बने इंटक के प्रदेश महासचिव
बद्दी (सोलन)। इंटक प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित ने विस चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आने वाले चुनाव के लिए अभी से तैयारियां…