BageshwarUttarakhand
बागेश्वर: साइक्लिंग में आयुष व कार्तिकेय ने मारी बाजी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला साइकिल एसोसिएशन ने साइक्लिंग प्रतियोगिता आयोजित है। सीनियर तथा जूनियर स्तर वर्ग में 41 रायडर्स भाग लिया। आयुष नेगी तथा कार्तिकेय अपने वर्ग में प्रथम रहे। उन्हें नकद पुरस्कृत किया गया।
बुधवार को प्रतियोगिता टीआरसी से प्रारंभ हुई। सीनियर वर्ग की 41 किमी प्रतियोगिता में आयुष नेगी प्रथम, रजत पांडे द्वितीय तथा सार्थक बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। जबकि जूनियर वर्ग में कार्तिकेय प्रथम, अश्विन द्वितीय तथा शिवेस बिष्ट तृतीय रहे। आयोजकों के अनुसार सीनियर में 26 तथा जूनियर वर्ग में 15 प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इस दौरान ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रवि साह, सचिव आलोक खेतवाल समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित थे।