Uttar Pradesh
ब्रेकिंग अयोध्या : दो समलैंगिक युवतियों ने रचाया ब्याह, परिजन आए तो थाने पहुंच गई युवतियां

अयोध्या। दो समलैंगिक युवतियों ने मंदिर में शादी रचा ली है। इसके बाद मामला कोतवाली नगर पहुंच गया है। एक युवती अयोध्या की व दूसरी कानपुर की बताई जा रही है। अयोध्या की रहने वाली युवती लड़के के भेष में रहती है। यह युवती कोतवाली नगर के साहबगंज बालदा की रहने वाली है। जबकि दूसरी युवती कानपुर की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों साथ में रहने के लिए जिद पर अड़ी हुई है। आज कानपुर से युवती के परिजन अयोध्या पहुंचे। दोनों युवतियां रिश्तेदार बताई जा रही है। इसी वजह से वे एक दूसरे के करीब आईं। अब पुलिस कोर्ट में दोनों के 164 के तहत बयान कराने की तैयारी कर रही है।