Breaking NewsCovid-19Crime
अयोध्या ब्रेकिंग : जनपद में कोरोना के दस मामले आए सामने, एचडीएफसी बैंक कर्मी पॉजिटिव मिला बैंक बंद

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। जनपद में आज 10 कोरोना के नए केस सामाने आए हैं। इनमें से सात यश पेपर मिल के कर्मचारी व उनक परिवार के सदस्य हैं। जबकि एक व्यक्ति तारुन के बेलारामबाग का रहने वाला, अयोध्या के विभीषण कुंड का रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पाजिटव पाया गया है। दसवां मामला शहर के महाजनी टोला से सामने आया है। यहां का एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है। विभिषण कुंड में रहने वाला कोरोना पाजिटिव व्यक्ति एचडीएफसी बैंक की सिविल लाइन ब्रांच का कर्मचारी है। एचडीएफसी बैंककर्मी सिविल लाइन ब्रांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक बन्द करा दिया गया है। यहां के सभी कर्मचारियों को किया होम क्वारन्टीन किया जा रहा है। सभी कर्मचारियों के जांच व सेनेटॉयजेशन बाद बैंक खोला जाएगा।