Uttar Pradesh
अयोध्या न्यूज़ : ईद को लेकर उलेमाओं की हुई ऑनलाइन बैठक

अयोध्या। ईद को लेकर उलेमाओं की हुई ऑनलाइन बैठक। बैठक में शहर के इमाम काजी मौलाना हुए शामिल। उलेमाओं की अपील। सादगी से लोग मनाए ईद।ना निकले घरों से। पुरुष महिलाओं पर लगाई पाबंदी। ईद की खरीदारी के लिए ना निकले घरों से। ईद की रकम बचाकर गरीबों की करे मदद। 50 रुपये तय की गई फितरा की रकम। गरीबों में बांटे फितरा की रकम। टाटशाह मस्जिद के मौलाना इमाम समसुल कादरी ने की बैठक। 24 या 25 मई को पड़ रही है ईद।