अयोध्या। मुंबई से अपने गांव लौटे 35 वर्षीय युवक कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर के मजरे रूपीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक 22 मई को मुंबई से लौटा था। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलते ही 27 मई को स्वास्थ विभाग की टीम ने नमूना लेकर युवक को घर वापस होम क्वांरटाइन के लिए भेज दिया था। 29 मई देर शाम युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उप जिलाधिकारी को मिलते ही शुक्रवार देर शाम स्वास्थ्य टीम के साथ बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक खातिब अंसारी चिकित्सक टीम के साथ एंबुलेंस से पहुंचकर युवक को बैठा कर आइसोलेशन के लिए ढाभासेमर ले गए। ग्राम पंचायत गोविंदपुर मजरा रूपी पुर में शनिवार कि सुबह होते ही पूरे गांव को सील करने का कार्य किया गया। जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश न हो सके सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ लगाए गए बैरियर पर फोर्स भी तैनात कर दिया गया है।
अयोध्या ब्रेकिंग : बीकापुर के रुपीपुर बझना गांव में युवक की कोरोना रिपोर्ट, गांव सील
अयोध्या। मुंबई से अपने गांव लौटे 35 वर्षीय युवक कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार…