अयोध्या। अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी में भूमि पूजन के प्रसाद के लिए 1,11,000 लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। इन लड्डुओं को स्टील के डिब्बे में पैक कराया जा रहा है। देवराहा बाबा स्थल से जुड़े अनुयाई इन लड्डुओं को बनवा रहे हैं। भूमि पूजन के बाद लड्डुओं को अयोध्या धाम व कई तीर्थ क्षेत्रों में वितरित किए जाएंगे। भूमि पूजन के दिन 111 थाल में सजे लड्डू रामलला के दरबार में भेजे जाएंगे।
अयोध्या न्यूज : भूमि पूजन के लिए मणिराम धाम में तैयार हो रहे 111000 लड्डू
अयोध्या। अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी में भूमि पूजन के प्रसाद के लिए 1,11,000 लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। इन लड्डुओं को स्टील…