पर्यावरण को शुद्ध और जल स्रोतों को स्वच्छ रखने पर जोर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला गंगा सुरक्षा समिति के बैनर तले आज नगर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र—छात्राओं के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें प्रेरक नारों, स्लोगनों के जरिये पर्यावरण सुरक्षा, नदियों का संरक्षण व स्वच्छता की प्रेरणा दी गई।
यह रैली गांधी पार्क चौघानपाटा से शुरु हुई और माल रोड, शिखर तिराहा, मिलन चौक, थाना बाजार होते हुए एनटीडी ग्राउण्ड पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। इससे पहले रैली के शुभारंभ मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति अल्मोड़ा की सदस्य डा. वसुधा पंत ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए वर्तमान में जागरुकता बेहद जरुरी है। वन क्षेत्राधिकारी मोहन आर्या ने कहा कि वर्तमान समय में जनपद की नदियों का जलस्तर गिर रहा है और प्रदूषण व अवैध खनन के चलते नदियां संकट की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि नामामि गंगे परियोजना का लक्ष्य केवल गंगा को ही स्वच्छ बनाना नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य गंगा की सभी सहायक नदियों को भी स्वच्छ रखना है। उन्होंने गंगा की सहायक नदियों के जलस्तर को बढ़ाने के लिए जलस्रोतों के करीब चौड़ी पत्ती प्रजाति के पौधों का रोपण करना, ट्रेंच, जल संरक्षण टैंक, परकुलेशन टैंक के निर्माण बेहद जरुरी है।