ALMORA NEWS: जागरूकता रैली से 32वें सड़क सुरक्षा माह का आगाज, शुभारम्भ, जनपद की जनता को पुलिस ने किया जागरूक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को यहां पुलिस महकमे द्वारा 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का आगाज किया गया। जो अगले माह की 17 तारीख तक चलेगा। यह अभियान ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ की थीम पर चल रहा है। इसके तहत यहां पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली।
एसएसपी पंकज भट्ट के आदेशानुसार आज पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह के निर्देशन में जिले के थाना प्रभारियों द्वारा ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैलियां निकाली गई। अल्मोड़ा नगर में सीओ वीर सिंह ने पुलिस कार्यालय से हरी झण्डी दिखाते हुए जागरूकता रैली को रवाना किया। इसमें प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेन्द्र चैधरी, यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, प्रभारी यातायात सैल दरबान सिंह तथा पुलिस कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली।
इसके अतिरिक्त रानीखेत में प्रभारी कोतवाली फिरोज आलम द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ विजय चैक से केएमयू स्टेशन तक बाइक रैली, थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील बिष्ट द्वारा बाजार क्षेत्रान्तर्गत, थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी द्वारा कस्बा दन्या में जागरूकता रैली के माध्यम से पम्पलेट, बैनर, स्टीकर तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्र की जनता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।