बागेश्वर: वाहन रैली निकालकर सड़क सुरक्षा की अलख जगाई

✍️ डीएम आशीष व एसपी चंद्रशेखर ने रैली को हरी झंडी दिखाई सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा के तहत नगर में बाइक…

वाहन रैली निकालकर सड़क सुरक्षा की अलख जगाई



✍️ डीएम आशीष व एसपी चंद्रशेखर ने रैली को हरी झंडी दिखाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा के तहत नगर में बाइक तथा साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई तथा पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बुधवार की सुबह नगर में बाइक व साइकिल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए। सड़क सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखना होगा। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाया। स्वयं भी बाइक बैठकर रैली में शामिल हुए। बागेश्वर को नशा मुक्त करने का संदेश लोगों तक पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने कहा कि नशे से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जबकि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से जीवन पर खतरा मंडराता है। रैली तहसील रोड़ से शुरू हुई। गोमती पुल, एसबीआइ तिराहा, सरयू पुल, पिंडारी रोड़, आरे बाइपास, मंडलसेरा तक गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, तहसीलदार दलीप सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *