हैड़ाखान ब्रेकिंग : उढुवां की प्रधान के श्वसुर पर चुनावी रंजिश को लेकर दरांती से हमला, गंभीर हालत में बेस हल्द्वानी में भर्ती

हल्द्वानी। हेड़ाखान क्षेत्र की उढुवां पंचायत की प्रधान इंद्रा देवी के श्वसुर पर पड़ोस के ही रहने वाले एक किशोर ने दरांती से हमला बोल…




हल्द्वानी। हेड़ाखान क्षेत्र की उढुवां पंचायत की प्रधान इंद्रा देवी के श्वसुर पर पड़ोस के ही रहने वाले एक किशोर ने दरांती से हमला बोल दिया। उनके दोनों पैरों और सिर पर चोटें लगी हैं। उन्हें गंभीर अवस्था में बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते किशोर को भड़का कर उन पर हमला कराया गया है। इस मामले में अभी राजस्व पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। हल्का पटवारी ने बताया कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली थी लेकिन अभी तक कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।

सितारगंज : गोकशी की सूचना पर पुलिस का छापा, आरोपी मौके से फरार, प्रतिबंधित मांस व औजार बरामद


मिली जानकारी के अनुसार घटना कल शाम साढ़े चार बजे की है। जब ग्राम प्रधान के श्वसुर रतनराम अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी पड़ोस के रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने उन पर पहले पत्थरों से और फिर नजदीक आकर दरांती से हमला बोल दिया। जब रतन राम गिर गए तो उनके पैर को पकड़ कर मरोड़ भी दिया। इससे 65 वर्षीय रतन राम का एक पैर फ्रेक्चर हो गया। उन्हें तत्काल बेस चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचाया गया। जहां उनके दोनों पैरों व मुंह पर टांके लगाए गए हैं।

रतनराम के बेटे चंद्रप्रकाश के अनुसार इस बार चुनाव में उनके घर के नजदीक रहने वाले मनीराम व चनीराम के परिवार चनीराम की बेटी बसंती देवी को भी बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा गया था, लेकिन रतनराम की पुत्रवधू इंद्रा देवी चुनाव जीत गईं तब से ही मनिराम और चनी राम का परिवार उनके परिवार के साथ दुश्मनी रखता है। दो चार दिन पहले चनीराम ने रतनराम, रामलाल व तीसरे भाई गोपाल राम को जान से मारने की धमकी दी थी। और कुछ ही दिन बाद रतनराम पर हमला भी हो गया। इस मामले में हमने हल्का पटवारी प्रमोद जोशी ने बताया कि उनके पास झगड़े की मौखिक जानकारी तो पहुंची थी लेकिन अभी तक कोई तहरीर उन्हें नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *