ALMORA: राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब प्रदेश की पांच अव्वल लैबों में शुमार, ‘एटीएल ऑफ द मंथ’ का सम्मान मिला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा की अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार के अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत ‘एटीएल ऑफ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग अल्मोड़ा की अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार के अटल इन्नोवेशन मिशन के अंतर्गत ‘एटीएल ऑफ द मंथ’ चुना गया है। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए उत्तराखंड से केवल पांच लैबों का चयन हुआ है।
अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इसके लिए अटल इन्नोवेशन मिशन के साइट पर एटील डैशबोर्ड के माध्यम से लैब में होने वाली गतिविधियों के आधार पर देशभर की लैबों में से चुनिंदा लैबों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर चुना जाता है। उन्होंने बताया कि इस लैब में बच्चों द्वारा दो ड्रोन, होम ऑटोमेशन ,स्मार्ट डस्टबिन ऑटोमेटिक पॉल्युशन कंट्रोलर, ब्लाइंड स्टिक, स्मार्ट होम तथा 3 डी प्रिंटर से बनी कई त्रिविमीय वस्तुओं को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि लैब की गतिविधियों की तमाम लोग प्रशंसा कर चुके हैं। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधानशाला के वैज्ञानिकों के एक दल ने भी लैब के भ्रमण पर आए बच्चों के मॉडल्स तथा उनको अर्टिफिसियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स की जानकारियां दी जा चुकी हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवनीत कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय के इस लैब में समय-समय पर अन्य विद्यालयों के बच्चे तथा समुदाय के बच्चे भी आकर हैंड्स ऑन कर विभिन्न मॉडल को बनाते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय कि अटल टिंकरिंग लैब को पूर्व में भी दो बार एटीएल ऑफ द मंथ चुना गया है। भारत सरकार के नीति आयोग के द्वारा इस लैब को ‘स्टार एटीएल ऑफ इंडिया’ का भी सम्मान दिया गया है। लैब की प्रगति पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद ने भी हर्ष व्यक्त किया है। उनके साथ ही तारा दत्त भट्ट, मोती प्रसाद साहू, बराती लाल यादव, प्रदीप सलाल, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धोनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, कमलेश मिश्रा, गणेश सिंह पालनी आदि ने भी लैब की प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *