अल्मोड़ा: अटल टिंकरिंग लैब सातवीं बार चुनी गई एटीएल स्कूल आफ द मंथ

✍️ पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में स्थापित है यह लैब सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल…

अटल टिंकरिंग लैब सातवीं बार चुनी गई एटीएल स्कूल आफ द मंथ

✍️ पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में स्थापित है यह लैब

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद के पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब को भारत सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने फिर एटीएल स्कूल ऑफ़ द मंथ चुना है। अटल इनोवेशन मिशन से इस आशय का प्रशस्ति पत्र विद्यालय को प्राप्त हो चुका है। उल्लेखनीय है कि इस लैब को 7वीं बार इसके लिए चयनित किया जा चुका है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं एटीएल के इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि लैब में हो रहे नवाचारों, विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये इनोवेटिव मॉडल्स, विद्यार्थियों में उत्पन्न वैज्ञानिक चेतना एवं एटीएल डैशबोर्ड के प्रदर्शन के आधार पर देशभर में स्थित लैबों में से चयन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लैब में विद्यार्थियों ने मैन्युअल कंट्रोल्ड रोबोट, ब्लुटूथ कंट्रोल्ड रोबोट, ड्रोन, इंटेलीजेंट ब्लाइंड स्टिक, पोल्युशन कंट्रोलर डिवाइस, होम ऑटोमेशन, स्मार्ट होम आदि कई इन्नोवेटिव मॉडल्स और प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। जिन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवालबाग भ्रमण पर स्टाल के माध्यम से अवलोकित किया व लैब में हो रहे नवाचारों की अत्यंत सराहना की। साथ ही इस लैब को नीति आयोग द्वारा स्टार एटीएल ऑफ़ इंडिया के रूप में भी चयनित किया है।

डा. नयाल ने बताया कि लैब के कई छात्र- छात्रा इन्स्पायर अवार्ड के तहत प्रतिवर्ष चयनित होते हैं। साथ ही जिला व राज्य स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करते हैं। पूर्व में लैब के 2 छात्र रितिक नेगी व राहुल नेगी राष्ट्रीय कार्यशाला में देहरादून में अपने इन्नोवेटिव मॉडल्स का प्रदर्शन कर चुके हैं। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपदों के लगभग 40 विद्यालयों के विद्यार्थी लैब का भ्रमण कर चुके हैं। एटीएल की इस उपलब्धि पर डॉ. रमेश रावत, डॉ. कंचन वर्मा, डॉ. भुवन चंद्र, हेम पांडे, नीरा बिष्ट, गगन जोशी, डॉ. दीप गुप्ता, डॉ. आर्शी प्रवीन, जगदीश नेगी, अशोक कुमार चौबे, प्रदीप निगम, डीआर आर्या, हरित पाण्डे, भगवत सिंह बगडवाल, कमलेश जोशी, योगेश पंत, विनीता बिष्ट, निधि बिष्ट, प्रभु टम्टा, मंजु पवार रावत व नीलम रावत, संजय पाण्डे, टीडी भट्ट, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, योगिता तिवारी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *