CNE SpecialDehradunUttarakhand
देहरादून न्यूज : रात एक बजे तेज सरसराहट के साथ पशुशाला में घुस गया साढ़े 16 फीट का अजगर फिर…
देहरादून। यहां के नवादा गांव में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने एक साढ़े सोलह फीट के अजगर को रेस्क्यू किया है। अजगर एक ग्रामीण की गौशाला में जा घुसा था। मामला रात तकरीबन एक बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार नवादा के राजीव कोहली ने दूरभाष पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम को जानकारी दी कि उनकी पशुशाला में एक बड़ा अजगर जा घुसा है।

इस सूचना पर रात को ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सकुशल रेस्क्यू कर लिया।
आज उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग की टीम में रेस्क्यू टीम में टीम प्रभारी रवि जोशी, जितेंद्र बिष्ट और रमेश आदि शामिल थे। रेस्क्यू किये गए अजगर की लंबाई साढ़े सोलह फीट मापी गई।