बागेश्वर: आखिर आंदोलित ग्रामीणों के आगे झुका प्रशासन, लिखित आश्वासन से माने आंदोलनकारी

✍️ एडीएम के नेतृत्व में डाकघट पहुंची अधिकारियों की टीम, दो घंटे चली वार्ता ✍️ 05 मांगों को लेकर 22 दिनों से चल रहा आंदोलन…

आखिर आंदोलित ग्रामीणों के आगे झुका प्रशासन, लिखित आश्वासन से माने आंदोलनकारी

✍️ एडीएम के नेतृत्व में डाकघट पहुंची अधिकारियों की टीम, दो घंटे चली वार्ता
✍️ 05 मांगों को लेकर 22 दिनों से चल रहा आंदोलन अब समाप्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लाहुरघाटी की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 22 दिनों से चल रहा आंदोलन के आगे आखिर जिला प्रशासन को झुकना पड़ा। प्रशासन की टीम आंदोलन स्थल पर पहुंची, आंदोलनकारियों को समझाया। मगर बिना लिखित आश्वासन के क्षेत्रीय लोग नहीं माने और अंतत: प्रशासन को लिखित आश्वासन देना पड़ा। इसके बाद आंदोलनकारी मान गए और आंदोलन समाप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि लाहुरघाटी के डाकघट में क्षेत्र की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 22 दिनों से आंदोलन चल रहा था। जिसके तहत आज आनंद कुंवर, भूपाल सिंह, बलवन्त सिंह, पुष्कर सिंह, नरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, ग्राम प्रधान सुराग चम्पा देवी, महेश परिहार, आनंद परिहार धरने पर बैठे थे। आज अपर जिलाधिकारी एएस नबियाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम आंदोलन स्थल पर पहुंची और आंदोलनकारियों से वार्ता की। वार्ता करीब दो घण्टे चली। जिसमें प्रशासन ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण माने। ​ग्रामीणों को सुराग-भगदानू सड़क का समरेखन 10 दिनों के भीतर करने, पूर्व में काटी सड़क का मुआवजा 31 अगस्त तक देने का आश्वासन शामिल है। साथ ही अन्य मांगों की पूर्ति करने का पूरा भरोसा दिया है। इसके बाद आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया गया। वार्ता में एसडीएम जितेंद्र वर्मा, सीएमओ डॉ. ह्यांकी, सीईओ गजेंद्र सौंन, अधिशासी अभियंता अमित पटेल, सहायक अभियंता दिशा जोशी, बीडीओ देवेंद्र तिवारी व तहसीलदार दयाल मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *