ALMORA NEWS: मित्र बनकर पुलिस ने डोली में बिठाकर बीमार को पहुंचाया अस्पताल, मासी चौकी का प्रेरक उदाहरण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की मासी पुलिस चौकी की पुलिस ने दर्द से कराह रहे एक व्यक्ति को गांव से डोली में लाकर अस्पताल पहुंचाकर प्रेरणादायी कार्य किया और मित्र पुलिस का उदाहरण प्रस्तुत किया। हुआ यूं कि मासी चौकी अंतर्गत ग्राम चौना निवासी सुभाष बिष्ट ने पुलिस को फोन पर बताया कि गांव में एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अत्यंत खराब है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वह व्यक्ति लगातार कराह रहा है। मगर गांव वाले उसके करीब जाने से कतराते रहे, क्योंकि उन्हें उस व्यक्ति को कोरोना होने का अंदेशा था। इसी भय से उस पर हाथ लगाने या उसके करीब जाने से बच रहे थे। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मासी एसआई सुनील धानिक, कानिस्टेबल दीपक सक्टा व सुभाष बिष्ट पीपीई किट पहनकर गांव पहुंचे और उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए उस व्यक्ति को डोली में बिठाया और डोली में लाकर अस्पताल तक पहुंचाया। यह गांव चौकी से करीब 2 किमी दूर है।
Almora : धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने पाखुड़ा में गठित की समिति, खत्याड़ी में सेनेटाइजेशन
ALMORA NEWS: राय—मशविरा कर जिले में लगाया जाए पूर्ण लॉकडाउन—रिक्खू, डीएम को भेजा ज्ञापन
ALMORA NEWS: सड़क पर धड़ाम गिरा चीड़ का विशाल पेड़, यातायात रहा बाधित
Almora Big Breaking : लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 10 की ले ली जान
अल्मोड़ा : कोरोना संक्रमण की घातक लहर, शिक्षक सहित छह की मौत