HomeBreaking Newsकालाढूंगी ब्रेकिंग : बरेली से आये, संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर नहीं जा कर...

कालाढूंगी ब्रेकिंग : बरेली से आये, संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर नहीं जा कर पहुंच गए घर, महिला समेत दो पर मुकदमा दर्ज

कालाढूंगी। यहां की एक महिला समेत दो लोगों पर संस्थागत क्वारेंटाइन स्थल जाने के बजाए घर चले जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक निवासी अरनव कम्बोज पुत्र अमीर चन्द कम्बोज व वांर्ड नंबर दो निवासी कश्मीर कौर पत्नी स्व. मुख्त्यार सिंह बरेली से हल्द्वानी पहुंचे थे। चूंकि बरेली रेड जोन में आता है इसलिए नियमानुसार जनपद नैनीताल आगमन पर उन्हें गौलापार स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा जगदीश होटल, बनभूलपूरा में 7 दिवस संस्थागत क्वांरनटाईन किया गया था। परन्तु दोनों क्वांरनटाईन स्थल न पहुंच कर अपने—अपने घर कालाढूंगी चले गये। दरअसल रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस संस्थागत क्वांरनटाईन तथा 14 दिवस होम क्वांरनटाईन करने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। दोनों ने ही इस नियम का पालन नहीं किया। इसी कारण से दोनों पर लाकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub