📌 शादी के सीजन में मुनाफा कमाने की थी योजना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के आदेश पर नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। देघाट पुलिस ने एक सेंट्रो कार से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बरामद शराब मैकडॉवेल व्हिस्की (McDowell’s Whisky) की कीमत 68 हजार 400 रूपये बताई जा रही है।
संदिग्ध कार को रोका, मिली McDowell’s Whisky
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में गत दिवस थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस बल के साथ चेकिंग की गई। अभियान के दौरान थाना देघाट को जाने वाले तिराहे पर शर्मा जनरल स्टोर के पास वाहन संख्या यूके 04 एल 5696 सेंट्रो कार को रोका गया।
आबकारी अधिनियम में गिरफ्तारी
तलाशी लेने पर वाहन में सवार श्याम सिंह मनराल व हेमन्त ढौड़ियाल के कब्जे से 10 पेटियों में कुल 120 बोतल मैकडॉवेल व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।
नागचुलाखाल की तरफ ले जा रहे थे शराब
उक्त संबंध में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि आरोपी अवैध शराब (मैकडॉवेल व्हिस्की) को स्याल्दे की ओर से नागचुलाखाल की तरफ ले जा रहे थे। शादी के सीजन होने के कारण अधिक दामों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
थाना देघाट पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे व कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण —
श्याम सिंह मनराल, उम्र- 38 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह मनराल, निवासी ग्राम बसेड़ी, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा
हेमन्त ढौडियाल, उम्र- 33 वर्ष पुत्र मथुरा दत्त ढौडियाल, निवासी ग्राम बसनलगाँव, थाना देघाट, जनपद अल्मोड़ा
Uttarakhand : सीओ की पत्नी की हत्या… बेटे ने ही मां को लोहे की रॉड से वार कर मार डाला