✍️ अल्मोड़ा की जाखनदेवी सड़क का मामला, किरौला की ईई से वार्ता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर की जाखनदेवी मोटरमार्ग में रुका डामरीकरण कार्य अब 22 मई से फिर शुरू होगा। पेवर मशीन के अभाव में डामरीकरण कार्य थम गया था। जिसकी अब व्यवस्था विभाग ने कर ली है। यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने दी है।
दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा से बात कर जाखनदेवी मोटरमार्ग में डामरीकरण कार्य रुक जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया कि इससे व्यापारियों, यात्रियों व आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने अविलंब इस कार्य को पूरा करने की मांग की। मालूम हो कि कई माह पूर्व इस मार्ग पर सीवर लाइन बिछने के बाद सोलिंग व डामरीकरण कार्य होना था, जो अभी भी लंबित पड़ा है। पिछले दिनों काफी जनदबाव के बाद यह कार्य बमुश्किल शुरू हुआ था, लेकिन इधर कई दिनों से यह कार्य ठप पड़ा है। पिछले दिनों विधायक मनोज तिवारी ने भी 12 मई तक कार्य को पूरा करने के निर्देश विभाग को दिए थे।
श्री किरौला ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने वार्ता के दौरान उन्हें बताया कि पेवर मशीन के अभाव में डामरीकरण का कार्य रुक गया था लेकिन अब प्रयासों के बाद पेवर मशीन की व्यवस्था हो चुकी है। इस मशीन का विभाग द्वारा एडवांस भुगतान कर दिया गया है। ईई ने किरौला को आश्वासन दिया है कि अब 22 मई से सड़क में सोलिंग व डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इधर किरौला ने यह कार्य रात्रि में करवाये जाने की मांग की है, ताकि व्यापारी हित प्रभावित नहीं होने पाए।