PoliticsUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला संगठन मंत्री समर्थकों समेत आप में शामिल
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला संगठन मंत्री आरिफ चिश्ती व शाबिर सिद्दीकी अपने समर्थकों सहित आदमी पार्टी में शामिल हो गए। नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में आरिफ चिश्ती व शाबिर सिद्दीकी को बिशन दत्त जोशी ने आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर विधिवत पार्टी में शामिल कराया।
पार्टी में शामिल होने के बाद आरिफ चिश्ती ने कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा है। नानकमत्ता विधानसभा की जनता ने दो बार कांग्रेस व दो बार भाजपा के विधायक को जिताया है, लेकिन, इन दोनों विधायकों ने क्षेत्र का विकास नहीं किया है। इस बार के चुनाव में नानकमत्ता की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी व आप के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएगी।