अल्मोड़ा न्यूज: विद्यालय—विद्यालय पहुंची पुलिस की नशा उन्मूलन मुहिम

सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा छेड़ी गई नशा उन्मूलन मुहिम के तहत जिले के विभिन्न थानों की…




सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस द्वारा छेड़ी गई नशा उन्मूलन मुहिम के तहत जिले के विभिन्न थानों की तरफ से अपने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों से छात्र—छात्राओं को अवगत कराया और नशे से बचने की प्रेरणा दी।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह ने राइंका चौड़ा व राइंका सोमेश्वर, थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी ने राइंका बाराकुना, थानाध्यक्ष सल्ट धीरेंद्र पन्त ने जीआईसी खुमाड़ में जाकर छात्र—छात्राओं तथा थाना लमगड़ा के उप​ निरीक्षक बरखा कन्याल ने क्षेत्र में आम जनमानस को समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति और इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने विशेषकर युवाओं को नशे के सेवन से दूर रहने की प्रेरणा दी। साथ ही जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किये। इसके अतिरिक्त लक्ष्य-नशा मुक्त उत्तराखंड एप्लीकेशन के माध्यम से भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *