धूमधाम से मनाया गया पार्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना का वार्षिकोत्सव

✒️ रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पार्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से…

✒️ रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पार्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पांडे, विशिष्ठ अतिथि केशर सिंह मेहरा और एच.सी. कांडपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज किया गया। सभी अतिथियों ने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। विद्यालय के निदेशक पिलख्वाल द्वारा बच्चों को अनुशासन पर जोर देने और मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।

बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों के बीच में विद्यालय के प्रबंधक विनोद मेहरा ने विद्यालय की भविष्य की रूपरेखा अभिभावकों के सामने रखी। बड़ी संख्या में मौजूद आभिभावकों के सामने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सभी ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज आर्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर नंदन सिंह मेहरा (अध्यक्ष पार्वती शिक्षण एवं समाजसेवा समिति), दीवान सिंह मेहता ग्राम (प्रधान कांचूला), दीवान सिंह बिष्ट ग्राम (प्रधान दियारी), मंगल सिंह रावत (क्षेत्र पंचायत सदस्य लिंगुडता), आनंदी मेहरा, प्रशांत रावत, राजेंद्र जड़ौत, विशन सिंह मेहरा आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *