HomeBreaking Newsउत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी पंचतत्व में विलीन, हर आंख हुई नम

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी पंचतत्व में विलीन, हर आंख हुई नम

देहरादून| उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी अपनी अनंत यात्रा पर निकल गई है। अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर के NIT घाट पर किया गया है। इस दौरान घाट पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। हालात ये हुए कि पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही थी। हर तरफ गम और गुस्सा था। लोग शांत थे लेकिन बहुत कुछ कहना चाहते थे।

अंकिता का शव मोर्चरी से एंबुलेंस में लाया गया। इस दौरान उनके पिता और भाई भी साथ थे। एनआईटी घाट पर पुलिस का भारी बल मौजूद था। अंकिता को उनके भाई ने मुखाग्नि दी। चूंकि अंकिता के शव को सूर्यास्त से पहले ही घाट तक पहुंचाया जाना जरूरी था लिहाजा बेहद तेजी से अंकिता के शव को लेकर घाट तक पहुंचाया गया। अंतिम संस्कार के लिए पहले सी ही तैयारियां कर ली गईं थीं। शव को तुरंत ही चिता पर रखा गया और इसके बाद अन्य धार्मिक क्रियाओं के बाद अंकिता के भाई ने उन्हे मुखाग्नि दी।

बता दें कि, भाजपा नेता के बेटे के र‍िसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंक‍िता भंडारी का शव शन‍िवार रात से श्रीनगर गढ़वाल स्‍थ‍ित मोर्चरी में रखा गया था। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंक‍िता के प‍िता वीरेंद्र भंडारी से बात की। इसके बाद पर‍िवार देर शाम को अंत‍िम संस्‍कार के ल‍िए माना। वहीं अंक‍िता को न्‍याय द‍िलाने की मांग कर रहे काफी संख्‍या में मौजूद लोग में आक्रोश द‍िखा।

हल्द्वानी : वन कर्मियों पर हमला, छीनाछपटी, गाली गलौज, 04 गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments