HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा : आप का सांकेतिक प्रदर्शन और जबर्दस्त नारेबाजी, कुंवर प्रवण सिंह...

अल्मोड़ा : आप का सांकेतिक प्रदर्शन और जबर्दस्त नारेबाजी, कुंवर प्रवण सिंह की वापसी को लेकर भाजपा को कोसा

अल्मोड़ा, 25 अगस्त। खानपुर के विधायक चैम्पियन कुंवर प्रवण सिंह की भाजपा में वापसी और दुष्कर्म के आरोपी द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर कोई कार्रवाई नहीं होने से खिन्न आम आदमी पार्टी ने कड़े गुस्से का इजहार किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां चौघानपाटा में भाजपा के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कहा कि इससे भाजपा का चरित्र सबके सामने आ गया है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कुमाऊं संगठन मंत्री अमित जोशी ने कहा कि ​विधायक चैम्पियन कुंवर प्रणव सिंह उत्तराखंड में चुनाव जीतते हैं, उत्तराख्रंड में ही रहते हैं और उत्तराखंड वासियों को ही गाली देते हैं। भाजपा उन्हें इसी कृत्य के लिए जनदबाव के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करती है और मात्र 13 महीने में ही अचानक उन्हें पार्टी में वापस ले आती है। जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासियों के लिए गाली—गलौच व अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले विधायक के साथ भाजपा फिर खड़ी हो गई। इसके अलावा उन्होंने द्वाराहाट के विधायक के दुष्कर्म प्रकरण को भी उठाया। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी विधायक महेश नेगी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। चौघानपाटा में इन्हीं बातों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त नारेबाजी कर कड़ा गुस्सा प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वासियों को गाली देने वाले व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। प्रदर्शन में अमित जोशी के अलावा विधानसभा प्रभारी अखिलेश टम्टा, एनएल साह, रोहित सिंह, ​दीपांशु साह, लक्ष्मण गोस्वामी, नीरज जोशी, जगमोहन आर्या, भावेश सिंह, नवीन कुमार, विनीत किशोर, देवाशीष साह, रहमान बेग, सफी उल्ला कुरेशी व पंकज कुमार आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments