Covid-19NainitalUttarakhand
काशीपुर लॉक डाउन के साथ ही रामनगर को वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

रामनगर। काशीपुर में 13 जुलाई तक लॉक डाउन लगने के बाद आज रामनगर एसडीएम ने काशीपुर और रामनगर के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी। काशीपुर बार्डर को सील कर दिया गया है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं वाले वाहन ही काशीपुर से रामनगर आ रहे हैं। शव वाहनों व एंबुलैंस आदि को ही काशीपुर से रामनगर आने की इजाजत दी जा रही है।