AlmoraBreaking NewsUttarakhand

बारिश का कहर : अल्मोड़ा जिले में दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क कटा


👉 एक राज्य व 14 ग्रामीण सड़कों पर यातायात थमा
👉 लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, मुश्किल में लोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा : नगर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में गत रात्रि से बारिश का सिलसिला चला है। आज गुरुवार को तड़के से ही लगातार बारिश हो रही है। बरसात ने जनजीवन प्रभावित किया है। अधिसंख्य गांवों का सड़क संपर्क कट गया है, क्योंकि सड़कों पर बारिश कहर बनकर बरपी है। जिले में करीब 15 सड़कें मलबा गिरने से आवाजाही के लिए बंद हो चली हैं।

जिले में बारिश सड़कों पर भारी पड़ रही है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा पसरने, गड्ढों में तलैया बनने से आवाजाही में बड़ी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। लोग मुश्किल से सफर करने को मजबूर हैं। इधर जिले में एक राज्य मार्ग व 14 ग्रामीण मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा गिरने से बंद हो गई हैं। इनमें वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। इस कारण बड़ी संख्या में गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।

अल्मोड़ा जनपद की बंद सड़कें

राज्य मार्ग भिकियासैंण-देघाट-बूंगीधार-महलचौरी तथा ग्रामीण मोटरमार्ग बिल्लेख-चापड़-हिड़ाम, सौधार-पनुवाद्योखन, पत्थरखोल-महरगांव, पीपना-रणकुना, चमकना-अधे, हिनौना-काने-खलपाती, गोलूछीना-श्रीखेत-भीतारकोट, ज्वारनैणी-बकस्वाड, दन्योली-चौकुना, थाणा-मटेना, खूंट-काकड़ीघाट, जालली सनणा-महरटाना, उडालीखान-भेल्टगांव व मनियाचौना-भन्टी मोटरमार्ग बंद हैं।

Click To Read – उत्तराखंड में भारी बारिश, अब 04 दिन बाद खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती