— एसओजी व पुलिस की साझा कार्रवाई, टीम को ढाई हजार का इनाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक युवक को स्मैक के साथ दबोचा है। जो स्मैक के धंधे में लिप्त होकर रूद्रपुर से स्मैक क्रय कर ला रहा था और यहां युवाओं को बेचने के फिराक में था, किंतु एसओजी की सूचना पर एनटीडी के पास धरा गया।
मामला गत बुधवार का है। अल्मोड़ा में एसओजी एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एसओजी की सूचना पर निकटवर्ती एनटीडी के पास बल्ढौटी के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहा था, लेकिन जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी वह घबराकर वापस मुड़ा और भागने लगा। इस पर शक हुआ, तो पुलिस टीम ने पीछाकर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से 09.97 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 99,700 रुपये बताई गई है। उसके पास से 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने युवक लोकेश मेहता पुत्र हरीश सिंह मेहता, निवासी एनटीडी, थाना व जिला अल्मोड़ा को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और यहां कोतवाली में उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी यह स्मैक रुद्रपुर से खरीदकर लाया था, जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचने के लिए भटक रहा था।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये नगद इनाम से पुरस्कृत किया है। टीम में एनटीडी चौकी प्रभारी बिशन लाल, कांस्टेबिल राकेश भट्ट, पवन थ्वाल व विरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।