— राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा देहरादून में तैनाती मिली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
‘उत्तराखंड सभी के लिए शिक्षा परिषद’ के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा देहरादून में विधि समन्वयक के एकमात्र पद पर अल्मोड़ा के शिक्षक भारत भूषण गोस्वामी की नियुक्ति हुई है।
अत्यंत मृदुल व व्यवहारकुशल शिक्षक श्री गोस्वामी वर्तमान में जिले के राजकीय इंटर कालेज खूंट में कार्यरत हैं। इससे पूर्व उन्होंने राजकीय इंटर कालेज जमोली (भिकियासैंण) में अध्यापन कार्य किया। वह डेढ़ दशक से अध्यापन कार्य में हैंं। उन्होंने निर्धारित चयन प्रक्रिया व काउंसिलिंग के बाद उनकी विधि समन्वयक के पद पर तैनाती हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर भूपाल सिंह नेगी, दीपक नैनवाल, माधो सिंह बिष्ट, देवकी नंदन जोशी, विनोद लोहनी, सावन कुमार टम्टा, विजय पंत समेत कई शिक्षकों व चित—परिचितों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।