बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं अल्मोड़ा के जन औषधि केंद्र, लाखों की दवाएं हुई एक्सपायर, कोई खरीददार नही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आम नागरिकों को सस्ती दरों पर औषधि उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किये गये जन औषधि केंद्र जबरदस्त आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। हालात यह है कि लाखों की दवाएं एक्सपायर हो चुकी हैं और औषधियों की बिक्री नही हो पा रही है।
ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत देशवासियों के लिए सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में 7500 जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत अल्मोड़ा में भी यह केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन यहां रखी दवाओं को खरीदने बहुत कम ही लोग पहुंचते हैं। दरअसल, आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य पर जिला अस्पताल पर संचालित जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा जन औषधि केंद्र को संचालित करने में आ रही परेशानियों की जानकारी ली गई। इस अवसर पर जन औषधि केंद्र में उपस्थित शुभम दुर्गापाल व मीनू आर्य ने बताया के जिला अस्पताल के स्तर पर अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण जन औषधि केंद्र को चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा लाखों रुपए की दवाएं एक्सपायर हो गई हैं। जिस कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महिला अस्पताल की सांसद प्रतिनिधि विद्या बिष्ट ने बताया कि वह निरंतर जन औषधि केंद्र पर आकर जानकारियां प्राप्त करती हैं। पूर्व के चिकित्सा अधीक्षक के समय में जन औषधि केंद्र अच्छा कार्य कर रहा था, लेकिन वर्तमान समय में इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य ने कहा कि गरीब जनता के लिए चलाई गई महत्वपूर्ण योजना को प्रभावी रूप से चलाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोग इस जन औषधि केंद्र से लाभान्वित हो सकें। महिला मोर्चा की जिला महामंत्री लीला बोरा ने कहा कि इसका लाभ जनपद की महिलाओं को मिलना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टर प्रेरणा ने कुछ कार्यकर्ताओं का रक्तचाप व स्वास्थ्य परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री व सभासद मनोज जोशी, नगर महामंत्री संजय साह रिक्खू, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्या, महिला मोर्चा जिला महामंत्री लीला बोरा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री निर्मला जोशी, नगर उपाध्यक्ष बीना नयाल, सांसद प्रतिनिधि विद्या बिष्ट, हीरा कनवाल, नगर मंत्री करन टम्टा, नगर उपाध्यक्ष कंचन कुमार, अनुसूचित मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रमेश लाल, अनुसूचित मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मुकुल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पर्चे में जन औषधि केंद्र की दवाएं नही लिख रहे डाक्टर : कैलाश गुरूरानी
नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की जन औषधि केंद्र के सफल संचालन के लिए शीघ्र ही जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर इस संबंध में वार्ता की जाएगी। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी चिकित्सकों द्वारा जन औषधि केंद्र की दवाओं को पर्चे में नहीं लिखा जा रहा है। जो कि अत्यंत गंभीर है। इससे गरीब जनता सस्ती दवाओं से वंचित हो रही है। इस संबंध में राज्य सरकार व केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा तथा जन औषधि केंद्र के संचालक से भी जन औषधि केंद्र के व्यापक प्रचार—प्रसार के लिए कहा जाएगा।