AlmoraCovid-19Uttarakhand
अल्मोड़ा : आज मिले कुल 34 कोरोना पॉजिटिव, 02 पुलिस कर्मी भी शामिल, राजपुरा में फिर 05 पॉजिटिव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
दिनांक — 05 सितंबर, 2020
कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। जनपद में आज 34 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिनमें से 23 नगर क्षेत्र के हैं। माइक्रो कंटेंनमेंट जोन राजपुरा में आज 5 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। इसके अलावा 3 चौखुटिया, 2 धौलादेवी और 1 लमगड़ा ब्लॉक से है। जानकारी के अनुसार आज मिले कोरोना पॉजिटिवों में दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। जिनमें से एक धारानौला व एक लमगड़ा से है। अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक नगर क्षेत्र में पाये गये कोरोना पॉजिटिवों के संबंध में कोई डिटेल रिपोर्ट नही मिल पाई है।