HomeUttarakhandAlmoraशिक्षक गणित व भाषाई कौशल को बच्चों तक ले जाएं: अजय कुमार

शिक्षक गणित व भाषाई कौशल को बच्चों तक ले जाएं: अजय कुमार

✍️ अल्मोड़ा डायट में प्रधानाध्यापकों का तीन दिनी सेवारत प्रशिक्षण संपन्न
✍️ प्रभारी प्राचार्य जीएस गैड़ा व अन्य ने प्रतिभागियों को बांटे प्रमाण पत्र

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एससीईआरटी के अपर निदेशक अजय कुमार नौड़ियाल ने कहा है कि शिक्षक गणित व भाषाई कौशल को बच्चों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। अल्मोड़ा डायट में प्रधानाध्यापकों के बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित तीन दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण के समापन मौके पर आज प्रशि​क्षणार्थी शिक्षकों को आनलाइन संबोधित करते हुए अपर निदेशक ने यह बात कही। प्रशिक्षण का समापन डाइट के प्रभारी प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने किया।

समापन कार्यक्रम को आनलाइन संबोधित करते हुए एससीईआरटी के अपर निदेशक अजय कुमार नौड़ियाल ने कहा कि शिक्षक गणित व भाषाई कौशल को कक्षाओं तक ले जाने में अहम् जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्यों को प्राप्त करना आवश्यक है। डाइट के प्रभारी प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गुणवत्ता संवर्धन के लिए वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय की सामान्य प्रक्रियाओं में प्रधानाध्यापकों की भूमिका एवं उत्तरदायित्व की जानकारी दी। प्रवक्ता डॉ. हेम जोशी ने प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यालय विकास योजना का निर्माण करें और प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय तक पहुंचाएं।

प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान, जेंडर, साक्षरता, टीएलएम कॉर्नर, प्रधानाचार्य की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, साहित्य और बाल मित्र पुस्तकालय, सामुदायिक शिक्षा पर समूह चर्चा कराई गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हेम जोशी, डॉ. महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. भुवन चंद पांडे, डा. हेमलता धामी, चम्पा बिष्ट, हेमलता पाण्डे, डॉ. सुमन बिष्ट, दिनेश चंद आर्य, डॉ. कमलेश सिराड़ी, नवीन जोशी और मनोज कुमार पंत, अजीम जी प्रेमजी फाउंडेशन के संदीप कुमार व मनीषा ने सभी मॉड्यूल सहजता से प्रस्तुत किये। विकासखण्डों से 155 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य जीएस गैड़ा, डॉ. हेम जोशी, डॉ. बीसी पांडे ने प्रमाण पत्र वितरित किए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments