अल्मोड़ा :सिद्धी आर्या स्पेलिंग जीनियस, मैथ्स विजार्ड में गणेश थापा अव्वल

📌 संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पैल जीनियस प्रतियोगिता सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता : सीआरसी नगर क्षेत्र में हुई संकुल…

सिद्धी आर्या स्पेलिंग जीनियस, मैथ्स विजार्ड में गणेश थापा अव्वल



📌 संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पैल जीनियस प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

मैथ्स विजार्ड और स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता : सीआरसी नगर क्षेत्र में हुई संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अव्वल रहे प्रतिभागी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।


संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पैल जीनियस प्रतियोगिता

प्रतियोगिताओं का परिणाम —

प्रतियोगिता में सीआरसी नगर क्षेत्र के समस्त प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पंचधारा की सिद्धी आर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एडम्स की नेहा द्ववतीय तथा प्राथमिक विद्यालय राजपुरा की ईशिका वाल्मिकी तृतीय रही।

मैथ्स विजार्ड में पंचधारा के गणेश थापा प्रथम, एडम्स की प्रीति मिश्रा द्विवतीय तथा गोपालधारा के संदीप बिष्ट तृतीय रहे।

आयोजन में कल्पना साह, ओम प्रकाश बुड़ाथोकी, हेमा अल्मिया, प्रतिभा वर्मा, कल्पना पिलख्वाल, सरस्वती बिष्ट, रूपेश कुमार जोशी, मनोज कुमार, किरन पंत आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता का संचालन सीआरसी नगर क्षेत्र दीपक वर्मा ने किया।

संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड व स्पैल जीनियस प्रतियोगिता

ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता 06 नवंबर को

उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम आए छात्र 6 नवंबर 2023 को जीजीआईसी अल्मोड़ा में होनी वाली ब्लाक स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *