सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विगत दो दिनों से भारी तबाही मचाने के बाद अल्मोड़ा, रानीखेत व हल्द्वानी में बारिश का क्रम रूक गया है। आकाश में अब भी बादल छाये हैं, लेकिन बारिश बंद है। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। बारिश का सिलसिला थमने के बाद अब राहत बचाव कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में बारिश ने कहर ढाया है। अतिवृष्टि के चलते प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुइ है। वहीं समाचार लिखे जाने तक कई लोग अब भी लापता हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 18 अक्टूबर को पौड़ी में 03, चंपावत में 02, पिथौरागढ़ में 01 की मौत हुई। अगले रोज 19 अक्टूबर को नैनीताल में 13 और अल्मोड़ा में 04 लोगों की मौत की सूचना है। उत्तराखंड में 200 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश के चलते बहुत से संपर्क मार्ग अब भी बंद हैं, जिन्हें बारिश रूकने के बाद खोले जाने के प्रयास दोबारा शुरू हो गये हैं।