अल्मोड़ा : हरेला पर्व पर कैंट एरिया में फलदार पौधों का रोपण

मां नंदा सुनंदा महिला संस्था का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। लोक पर्व हरेला के मौके पर मां नंदा सुनंदा महिला संस्था अल्मोड़ा की ओर से यहां कैंट एरिया Almora Cantt में पौधारोपण किया गया। इस दौरान तेजपत्ता, अमरूद, माल्टा आदि के फलदार पौधे लगाए गए।

मां नंदा सुनंदा महिला संस्था अल्मोड़ा द्वारा मुख्य रूप से देवदार, तेजपत्ता, अमरूद और माल्टा के फलदार पौध लगाए गए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम गत दिवस रविवार को होना था लेकिन, संस्था की अध्यक्ष किरन पंत के ससुर हरीश पंत के देहांत की वजह से विलंब हुआ।
अतएव आज हरेला के शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन संभव हो पाया। इस मौके पर पूनम बोरा, मीना जोशी, हेमा मटेला, लीला चौहान, प्रीता शाह, रीता पंत, लता साह, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपेश जोशी ‘देवा भाई’, रवि बोरा, गोपाल वैष्णव व गोपाल सिंह जीना, सलमान भाई आदि मौजूद थे।