अल्मोड़ा: क्विज में पल्लवी, आंचल व प्राची की टीम रही प्रथम
राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में कार्यक्रम आयोजित, संविधान का महत्व समझाया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में सिटीजनशिप स्किल, कांस्टीट्यूशनल वैल्यूज एंड नॉलेज ऑफ़ इंडिया पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं विद्यार्थियों को संविधान का महत्व समझाया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संजय पांडे ने संविधान के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। प्रमोद पांडे ने नागरिकों के अधिकारों के साथ—साथ कर्तव्य बताये। क्विज प्रतियोगिता के लिए 6 टीमें बनायी गयी थीं और प्रत्येक टीम में 3-3 विद्यार्थी शामिल किए गए।
जिसमें पल्लवी जोशी, आंचल आर्या व प्राची नेगी की टीम प्रथम, बरखा आर्या, कल्पना बिष्ट व भावना बिष्ट की टीम द्वितीय और मानसी कनवाल, नीतू बिष्ट व साक्षी बिष्ट की टीम तृतीय रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टीम को क्रमश: 1000, 750 एवं 500 रुपये का नक़द पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह बगड्वाल ने किया। कार्यक्रम में टीडी भट्ट, कमलेश जोशी सहित समस्त शिक्षक—शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।